शेयर बाजार तेजी के साथ खुला

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथा खुला। आज सुबह कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 168 अंक बढ़कर 81,506 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी तकरीबन 55 अंक ऊपर आकर 24,877 पर खुला। एलएंडटी के अच्छे तिमाही परिणामों के कारण शुरुआती कारोबार में इन्फ्रा शेयरों में बढ़त रही है और निफ्टी इन्फ्रा इंडेक्स 0.61 फीसदी ऊपर आया। आज सेक्टोरल आधार पर पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। वहीं ऑटो, आईटी, रियल्टी, मीडिया और ऑयल एवं गैस के शेयर भी उछले। लार्जकैप की जगह मिडकैप और स्मॉलकैप में मिलाजुला कारोबार देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 64 अंक करीब 0.11 फीसदी टूटकर 57,920 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 11 अंक बढ़कर 18,263 पर था।
सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट,सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बीईएल, एमएंडएम और मारुति सुजुकी के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे जबकि टाटा मोटर्स, इटरनल (जोमैटो), आईटीसी, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएस, टाइटन, इन्फोसिस और रिलायंस के शेयर नुकसान में रहे। आज एशिया के अधिकतर बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। टोक्यो, शंघाई, बैंकॉक और सोल में शेयर हरे निशान में थे, जबकि हांगकांग और जकार्ता में नुकसान के साथ हीलाल निशान में थे। अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बिकवाली का सिलसिला जारी रखते हुए 4,636 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।