इन्दौर पाकिस्तानी क्षेत्र में तीन ओर से घिरी सीमावर्ती पुंछ घाटी के उत्तरी भाग में पुंछ कस्बे से 23 किमी की दूरी पर स्थित बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा हेतु प्रतिवर्ष अनुसार इंदौर एवं मालवा प्रांत के बजरंग दल कार्यकर्ताओं का जत्था रवाना हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रचार प्रमुख अन्नु गेहलोत, विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के अनुसार पाकिस्तानी क्षेत्र में स्थित बूढ़ा अमरनाथ मंदिर की कथा जो भी सुनाता है वो यही कहता है कि भगवान शिव ने कश्मीर में स्थित अमरनाथ की गुफा में माता पार्वती को जो अमरता की कथा सुनाई थी उसकी शुरुआत बुड्डा अमरनाथ के स्थान से ही हुई थी और मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शनों के बिना अमरनाथ की कथा ही नहीं, बल्कि अमरनाथ यात्रा भी अधूरी है। उन्होंने बताया कि इस मंदिर की देखभाल फिलहाल भारतीय सेना के जवान ही करते हैं।