:: 1.71 लाख की अवैध शराब ज़ब्त, एक महिला को जेल भेजा ::
इंदौर (ईएमएस)। अवैध शराब के काले कारोबार पर इंदौर में कलेक्टर और सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी की टीम ने करारा प्रहार किया है। आबकारी कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी और डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल के नेतृत्व में विभाग की तीन विशेष टीमों ने सांवेर, बालदा कॉलोनी (फूटी कोटी) और भोईमोहल्ला जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में एक साथ ताबड़तोड़ छापे मारे, जिससे शराब माफिया में हड़कंप मच गया।
इन छापों में कुल 326 पाव देसी शराब (58.26 बल्क लीटर), एक पेटी विदेशी शराब और दो पेटी अन्य देशी/विदेशी शराब जब्त की गई। साथ ही, अवैध परिवहन में इस्तेमाल हो रहे दो दोपहिया वाहन (एक एक्टिवा और एक हीरो प्लेजर) भी ज़ब्त किए गए। बरामद शराब और वाहनों का अनुमानित बाज़ार मूल्य करीब 1 लाख 71 हज़ार 124 रू. आँका गया है।
इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों में से एक महिला को तत्काल न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी उप निरीक्षक त्रिअम्बिका शर्मा, मीरा सिंह, शालिनी सिंह और उनकी टीम की सतर्कता से यह कार्रवाई सफल हो पाई। विभाग ने साफ़ किया है कि अवैध शराब पर ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।