कांटाफोड़ महादेव मंदिर में भस्म आरती, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी हुए शामिल

इंदौर । श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर नवलखा स्थित प्राचीन मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर में शनिवार को श्रावणी अनुष्ठान का भव्य समापन हुआ। इस विशेष अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर की तर्ज पर ब्रह्म मुहूर्त में भस्म आरती का आयोजन किया गया, जिसमें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
सैकड़ों की संख्या में शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के जयघोष के साथ इस दिव्य अनुष्ठान में भाग लिया। श्मशान घाट से लाई गई भस्म से लगभग 3 घंटे तक चली इस पूजा में भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान मंत्रोच्चार से मंदिर का वातावरण पूरी तरह से शिवमय हो गया।
मंत्री विजयवर्गीय ने इस अवसर पर भगवान के चरणों में पूजन-अर्चन कर समस्त विश्व के कल्याण, सुख-समृद्धि तथा मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने सभी भक्तों को रक्षाबंधन और श्रावणी अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर शुभकामनाएं दीं और प्रार्थना की कि यह पर्व सभी के जीवन में वैभव एवं उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
मंदिर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग, संयोजक बी.के. गोयल, राजकुमार अग्रवाल, संदीप गोयल और सुशील प्रजापति सहित अन्य सदस्यों ने मंत्री विजयवर्गीय का स्वागत किया और महाआरती में भाग लिया।
इससे पहले शुक्रवार शाम को बाबा सोमनाथ की झाँकी के दर्शन के लिए भी सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे, जिन्होंने देश और प्रदेश में सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की। कांटाफोड़ मंदिर पर प्रतिवर्ष श्रावणी पूर्णिमा पर होने वाली यह भस्म आरती अब भक्तों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव का केंद्र बन गई है।