13 वर्षीय बाल मुनि विजयचंद्र से आज हजारों लोग पूछेंगे सवाल –

:: अभय प्रशाल में होगी स्मरण शक्ति की परीक्षा ::
इंदौर । आज, रविवार को रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल स्टेडियम में एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। यहाँ 13 वर्षीय बाल मुनि विजयचंद्र सागर की असाधारण स्मरण शक्ति का प्रदर्शन होगा, जिसे देखने के लिए करीब 10 हजार लोग जुटेंगे। इनमें देश भर से आए वैज्ञानिक, शोधकर्ता, चिकित्सक, सीए, न्यायाधीश और विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्धजन शामिल हैं, जो बाल मुनि से सवाल पूछकर उनकी स्मरण शक्ति की परीक्षा लेंगे।
:: सुपर कंप्यूटर की तरह जवाब देने का प्रदर्शन ::
यह अनूठा कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा। इसमें बाल मुनि विजयचंद्र सागर सैकड़ों सवालों या संवादों को याद रखकर उन्हें सीधे, उल्टे और रैंडम क्रम में दोहराकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन जैनाचार्य नयचंद्रसागर सूरीधर म.सा. की पावन निश्रा और गणिवर्य डॉ. अजीतचंद्र सागर म.सा. की प्रेरणा से हो रहा है। गणिवर्य डॉ. अजीतचंद्र सागर ने स्वयं 1 मई 2023 को मुंबई में सहस्त्रावधान कर एक हजार सवालों को दोहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल किया गया। अब उन्हीं के शिष्य यह अद्भुत प्रदर्शन करने जा रहे हैं।
:: वैज्ञानिकों से लेकर न्यायाधीश तक बनेंगे साक्षी, दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था ::
इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए राजस्थान के पूर्व खनिज मंत्री प्रमोद भाया जैन, देवास के सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, महाराष्ट्र उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति कमल किशोर तांतेड़ सहित बेंगलूरू के न्यूरोलॉजिकल साइंटिस्ट रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक और इसरो के वैज्ञानिक भी शामिल होंगे। दर्शकों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई है, जिसके लिए 10 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है।
आयोजन समिति ने बताया कि कार्यक्रम में लोगों से समय पर पहुँचने का आग्रह किया गया है, क्योंकि कार्यक्रम शुरू होने के बाद प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएँगे। सभी आगंतुकों को एक नोटबुक और पेन वाली किट दी जाएगी, ताकि वे सवालों को नोट कर सकें और जवाबों का मिलान कर सकें। इसके अतिरिक्त, दर्शकों से मोबाइल फोन बंद रखने और 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को साथ न लाने का आग्रह किया गया है। कई प्रमुख टीवी चैनल भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करने के लिए इंदौर पहुँच रहे हैं।