संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

96 करोड़ की लागत से बने कैंसर केयर हॉस्पिटल का करेंगे उद्घाटन
इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ. मोहन भागवत पहुंचे। वे यहां सामाजिक सद्भाव बैठक और एक कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सुबह भागवत ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित सामाजिक सद्भाव बैठक में पहुंचे, जहां इंदौर-उज्जैन संभाग के 180 समाजों के प्रमुखों से संवाद किया।
इस बैठक में देश और समाज में परिवर्तन से जुड़े अलग-अलग विषयों पर मोहन भागवत ने समाज प्रमुखों के साथ अनुभव साझा किए। वे उनकी परेशानियों, समाधान, अपेक्षाओं और सामाजिक उत्थान से जुड़े संभावित परिवर्तनों के अलावा राष्ट्रीय, सामाजिक और स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा कर रहे हैं। शाम 5 बजे तक चलने वाली इस बैठक में भागवत कई संवाद सत्रों में भाग लेंगे। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर वे पंच परिवर्तन के अंतर्गत स्वदेशी जीवनशैली, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक अनुशासन और समरसता जैसे विषयों पर भी विचार रख रहे हैं।
बता दें गुरुजी जन्म शताब्दी वर्ष 2006 से पूरे देश में स्वयंसेवकों और जाति-समाज प्रमुखों द्वारा इस तरह की बैठकें जिला और तहसील स्तर पर आयोजित की जाती रही हैं। यह पहला मौका है जब प्रांत स्तर पर सामाजिक सद्भाव बैठक इंदौर में हो रही है। बैठक के बाद संघ प्रमुख भागवत शाम 7 बजे श्री गुरुजी सेवा न्यास द्वारा आयोजित कैंसर केयर सेंटर कार्यक्रम में पहुंचेंगे। बता दें इस साल 7 महीने के बीच इंदौर में मोहन भागवत का यह तीसरा दौरा है।
मोहन भागवत इंदौर में 96 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे कैंसर केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। यह प्रोजेक्ट दो चरणों में तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में करीब 26 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और तीन मंजिलों का निर्माण किया गया। इसी पहले चरण का आज उद्घाटन किया जाएगा। दूसरे चरण में हाईटेक मशीनरी और अन्य फ्लोर का निर्माण होगा। यह संपूर्ण प्रोजेक्ट जनभागीदारी से बन रहा है। इसमें कंपनियों ने सीएसआर के तहत दान दिया है, और अन्य दानदाताओं ने भी खुलकर इसमें योगदान किया।