मुख्यमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया

भोपाल/इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए जनभागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर जैसे सैन्य पराक्रम से जोड़कर युवाओं की सहभागिता बढ़ाई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी सिर्फ एक अधिकार नहीं, बल्कि देश के विकास में योगदान का कर्तव्यबोध है। उन्होंने इस अभियान को राष्ट्रप्रेम, स्वच्छता और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के संकल्प से जोड़ा। उन्होंने निर्देशित किया कि तिरंगा यात्रा, बाइक रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अधिकतम लोगों को जोड़ा जाए। साथ ही, आमजन को आसानी से राष्ट्रध्वज उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
डॉ. यादव ने कहा कि इस अभियान के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर सैनिकों का पुण्य स्मरण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 13 से 15 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रमों में शहीदों के परिजनों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि अभियान के पहले चरण में 2 लाख 87 हजार से अधिक नागरिकों ने भाग लिया है। दूसरे चरण में स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए तिरंगा मेले आयोजित किए जा रहे हैं। तीसरे चरण (13-15 अगस्त) में सभी शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों पर ध्वजारोहण और विशेष सजावट की जाएगी।
बैठक में भोपाल से अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया और नीरज मंडलोई, पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इंदौर से संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा और अन्य अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे।