एक बगिया मां के नाम : इंदौर में बड़े पैमाने पर पौधारोपण, 22 हजार पौधे लगाए गए –

:: रक्षा राज्य मंत्री और नगरीय विकास मंत्री ने किया पौधारोपण ::
इंदौर । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज इंदौर में एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया। इस दौरान बीएसएफ परिसर और पितृ पर्वत के पीछे गांधीनगर थाने के पास कुल 22 हजार पौधे लगाए गए।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इंदौर की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में शहर का काम सराहनीय है। उन्होंने बताया कि पिछले साल मंत्री विजयवर्गीय के नेतृत्व में इंदौर ने 51 लाख से अधिक पौधे लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने इस प्रयास को एक बगिया मां के नाम अभियान का सफल उदाहरण बताया, जिससे पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण का संदेश गया है। सेठ ने कहा कि जिस तरह इंदौर स्वच्छता में अग्रणी है, उसी तरह यह शहर हरियाली में भी देश का प्रमुख शहर बनेगा।
:: भावी पीढ़ी के लिए उपहार : विजयवर्गीय
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इंदौर ने इस पहल को पूरी लगन से अपनाया है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं, उसकी देखभाल करें, और आने वाली पीढ़ी को एक हरा-भरा भविष्य दें। मंत्री विजयवर्गीय ने इस पौधारोपण को भावी पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार बताया, जो जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।
:: 51 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य ::
उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि पिछले साल गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रेवती रेंज में एक दिन में 12 लाख 41 हजार पौधे लगाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि इस साल भी 51 लाख पौधों का रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से लाखों पौधे शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए जा चुके हैं। इस अभियान की सफलता के लिए बीएसएफ के योगदान की भी सराहना की गई।
कार्यक्रम में विधायक महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, मधु वर्मा और भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।