वोट अधिकार यात्रा का आगाज करने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा- यह संविधान बचाने की लड़ाई

-खड़गे बोले- वोट काटकर जीतना चाह रहे, ऐसा होने नहीं देंगे
-तेजस्वी बोले- वोट चोरी नहीं यह तो डाका है

सासाराम । कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में वोट अधिकार यात्रा का आगाज सासाराम से किया है। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। संपूर्ण देश में भाजपा-आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हुए हैं। इस अवसर पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सहित महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे।
सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे देश में भाजपा और आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हैं। उन्होंने कहा कि यह कैसे संभव है कि जहां भी चुनाव होते हैं, ये जीत जाते हैं। महाराष्ट्र में ओपिनियन पोल कह रहे थे महागठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में महागठबंधन जीतता है, लेकिन 4 महीने में उसी क्षेत्र में हम हार जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, कि जब हमने मालूम किया तो पता चला कि एक करोड़ नए वोटर जादू से पैदा हो गए। उन्होंने जोर देते हुए कहा, कि बिहार की जनता वोटों की चोरी करने नहीं देगी। आखिर गरीब-कमजोर जनता के पास सिर्फ वोट का ही अधिकार है।
यहां पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को लेकर कहा, कि आयोग जो कर रहा, वो सबको मालूम है। इलेक्शन कमीशन को हम यह करने नहीं देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि नरेंद्र मोदी जी और एनडीए अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है, और पूरा धन इन्हीं 5-6 अरबपतियों को दिया जाता है। राहुल गांधी ने कहा, कि मैंने वोट चोरी पर पत्रकार वार्ता की तो चुनाव आयोग ने मुझसे ही एफिडेविट मांग लिया। चुनाव आयोग कहता है, आप एफिडेविट दें कि आपका डेटा सही है। यह डेटा चुनाव आयोग का है, फिर मुझसे एफिडेविट क्यों मांगा जा रहा? उन्होंने कहा, बिहार की जनता वोट चोरी करने नहीं देगी क्योंकि गरीब कमजोर लोगों के पास सिर्फ वोट का हक है।
वोट काटकर जीतना चाहते हैं ऐसा होने नहीं देंगे: खड़गे
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कि बताएं आजादी की लड़ाई में आरएसएस के कितने लोग जेल गए? कितने लोगों ने कुर्बानी दी? दरअसल ये तो वे लोग हैं जो नौकरी पाने के लिए अंग्रेजों को लेटर लिखा करते थे। ऐसे ही लोगों की तारीफ प्रधानमंत्री लाल किले से करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में 65 लाख गरीब-मजदूरों के वोट कट गए। असल में ये लोग इसी तरह से वोट काट-काट कर अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहते हैं। संविधान ने हम सभी को एक वोट का अधिकार दिया है। इस अधिकार को हमें छीनने नहीं देना है। इसके लिए आप सभी मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहिए। और देखिए कि यह सरकार बदलेगी। जनसभा के दौरान वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगाए गए।
यह वोट चोरी नहीं डाका है : तेजस्वी
इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, कि आपके वोट की चोरी नहीं हो रही, बल्कि इस पर डाका डाला जा रहा है। बिहार लोकतंत्र की जननी है, तेजस्वी और राहुल की यह जोड़ी आपके वोट के अधिकार को खत्म होने नहीं देगी। उन्होंने आगे कहा, कि आज वोटर लिस्ट से वो नाम काट रहे हैं। कल को राशन कार्ड से नाम काटेंगे। पेंशन भी काटेंगे, इस प्रकार यह मोदी सरकार है जो बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहती है, उन्हें पता नहीं है कि यह बिहार है, यहां खैनी के साथ चूना मिलाकर लोग खा जाते हैं। इसी के साथ राहुल गांधी की मौजूदगी में वोट अधिकार यात्रा का आगाज किया गया।