बेंगलुरु, अमेज़न इंडिया की सीएसआर पहल अमेज़न केयर्स ने बच्चों को व्यक्तियों के महत्वपूर्ण समुदाय के रूप में पहचाना है और उनके विकास और सशक्तिकरण के लिए अवसरों का सृजन करने के दिशा में काम कर रहा है। कंपनी का मूल सिद्धांत देश भर के बच्चों की जीवन शैली में अंतर लाना और शिक्षा, समग्र विकास, स्वास्थ्य और पुनर्वास की दिशा में की गई पहल से बच्चों के स्थायी विकास में मदद करना है।
थाइनोवेटिव साइंस लैब : भिवंडी के शांत गांव में नवीनतम साइंस लैब की स्थापना से थोड़ी चहल-पहल का अनुभव किया गया।
- मिनी प्लेनिटेरियम : भिवंडी में अप्रैल 2017 में मिनी प्लेनिटेरियम की स्थापना की गई। अब तक इस मिनी प्लेनिटेरियम का प्रयोग 16 स्कूलों के 300 से ज्यादा बच्चे और अध्यापक कर चुके हैं।
- पुध्वायोल कम्युनिटी सेंटर में कोडिंग पहल : चेन्नई में पुध्वायोल सामुदायिक केंद्र की मदद से चलाए जा रहे 4 स्कूलों में दूसरी कक्षा से आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स को शिक्षा के क्षेत्र में मदद मुहैया कराई गई।
· प्रधानमंत्री की एनडीएलएम पहल के तहत कंप्यूटर साक्षरता को बढ़ावा देना : अमेज़न केयर्स ने वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ ई-लाइब्रेरी की स्थापना की है।