ह्रदय विदारक हादसा – टैक्टर की टक्कर से घायल दादी-पोती की मौत, अनंत चतुर्दशी की पूजा कर लौटते हादसे का शिकार हुए

इन्दौर | एक दर्दनाक सड़क हादसे में अनंत चतुर्दशी की पूजा में शामिल होने आई दादी और उसकी पोती की मौत हो गई, हादसा चंदननगर थाना क्षेत्र में हुआ। चदंन नगर थाना पुलिस के अनुसार घटना इंदौर अकोदिया रोड़ की है। यहां एक बाइक को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार जीवन सोलंकी घायल हो गया। जबकि उसकी मां सायराबाई पति भेरूसिंह सोलंकी उम्र पचपन साल और भतीजी वेदिका पिता राहुल सोलंकी उम्र दस साल की मौत हो गई। घटना की जानकारी देते बेटे राहुल ने पुलिस को बताया कि तीनों बाइक से शनिवार सुबह देपालपुर से इंदौर के द्वारकापुरी अनंत चतुर्दशी की पूजा हेतु आए थे। पूजा खत्म होने के बाद ये तीनों बाइक से वापस लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।