इन्दौर | हवाई फायर करती एक महिला का सोशल साइट्स पर विडियो वायरल होने के बाद एक्शन मोड में आई पुलिस ने विडियो में दिखाई दें रही महिला और युवक की पहचान कर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई की है । मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्र का है और महिला पहले भी छत पर गांजे के पौधे उगाने के मामले में गिरफ्तार हो चुकी है। छत्रीपुरा थाना पुलिस के अनुसार, रोहित पुत्र मनोज सोनी निवासी भक्त प्रहलाद नगर और उसकी मां राजश्री सोनी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (बीएनएस) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। सोशल साइट्स पर वायरल एक विडियो के गत 7 अगस्त को पुलिस संज्ञान में आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार इसके पहले राजश्री को छत्रीपुरा थाना पुलिस ने ही गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया था कि उसने अपने घर की छत पर गांजे के पौधे भी उगाए थे। इस मामले में कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया था।