एटली ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा अपडेट 

क्रांति की दहलीज़ पर खड़े भारतीय सिनेमा के साथ दूरदर्शी निर्देशक एटली ग्लोबल सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ आ रहे हैं अपनी बहुप्रतीक्षित बड़ी फिल्म AA22xA6 को लेकर। माना जा रहा है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी वैश्विक इवेंट फिल्म बननेवाली है, क्योंकि अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके जानेमाने निर्देशक इसे ख़ास बनाने का कोई भी मौक़ा छोड़ना नहीं चाहते, फिर चाहे उन्हें शूटिंग के लिए किसी रेगिस्तानी जगह पर ही क्यों न जाना पड़े।

फ़िलहाल ‘जवान’, ‘थेरी’ और ‘मर्सल’ जैसी शानदार मास एंटरटेनर फिल्में बना चुके चर्चित निर्देशक एटली अपनी इस फिल्म के हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस को शूट करने के लिए अबू धाबी के लिवा ओएसिस को संभावित लोकेशन के रूप में चुना है। गौरतलब है कि यहाँ के सुनहरे रेत की टीले, प्राकृतिक नज़ारे और भव्य परिदृश्य एटली के उस विजन से पूरी तरह मेल खाते हैं, जिसमें वह AA22xA6 को सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक खूबसूरत अनुभव बनाना चाहते हैं।