ऋत्विक भौमिक का धमाकेदार डेब्यू 

‘बैंडिश बैंडिट्स’ से पहचान बनाने वाले ऋत्विक भौमिक अब सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रहे हैं। उनकी पहली फ़िल्म ‘अभूतपूर्व’ (मतलब“अनप्रेसिडेंटेड”) एक यूनिक रोम-हॉर-कॉम होगी, जिसमें रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा। इस फ़िल्म में ऋत्विक के साथ सात पॉपुलर कलाकार और एक लीड एक्ट्रेस नज़र आएंगी, जिनका ऐलान अगले महीने किया जाएगा।1990 के दशक के आगरा पर आधारित यह फ़िल्म छोटे शहर की मासूम मोहब्बत, उस दौर की रंगीनियत और एक अप्रत्याशित अलौकिक मोड़ को जोड़कर दर्शकों को एक इमोशनल और एंटरटेनिंग सिनेमाई सफर देने का वादा करती है। संगीत इसमें अहम भूमिका निभाएगा, जो नॉस्टेल्जिया का रंग और गहरा करेगा।