इंदौर के नवागत निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने संभाला पदभार

:: जनता के साथ मिलकर शहर को और बेहतर बनाएंगे : नवागत निगमायुक्त
इंदौर । भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को इंदौर के नवागत निगमायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। इंदौर पहुँचने के बाद उन्होंने सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर में दर्शन कर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया और उसके बाद नगर निगम मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाला।
पदभार संभालने के बाद मीडिया से चर्चा में यादव ने कहा कि इंदौर की सफलता का श्रेय यहाँ की जनता, प्रशासन और नगर निगम को जाता है, जो एक टीम की तरह मिलकर काम करते हैं और वे इस भावना को आगे भी जारी रखेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनकी कोशिश होगी कि शहर ने अब तक जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, उनसे भी अधिक बेहतर प्रदर्शन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य केवल इंदौर की शीर्ष रैंक को बनाए रखना नहीं है, बल्कि कुछ नया और इनोवेटिव करके इस सफलता को और मजबूत करना भी है।
नवागत निगमायुक्त ने कहा कि उनका मानना है कि जब शहर के लोग एक साथ मिलकर काम करते हैं तो कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती। उन्होंने स्वीकार किया कि शहर के सुपर कैटेगरी में आने के बाद चुनौतियाँ बढ़ गई हैं, लेकिन उनका दृढ़ विश्वास है कि टीम इंदौर हर बाधा को पार कर सकती है। उल्लेखनीय है कि नवागत आयुक्त का यह पदभार पूर्व निगमायुक्त शिवम वर्मा को इंदौर कलेक्टर बनाए जाने के बाद खाली हुआ था।
:: महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भेंट की ::
इसके बाद, निगमायुक्त यादव ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव से भेंट की और शहर के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने निगम के सभी अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक में उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से समन्वय कर शहर में अंडरग्राउंड बिजली लाइन बिछाने की योजना तैयार की जाए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, जल प्रदाय, राजस्व और उद्यान जैसे प्रमुख विभागों की कार्यप्रणाली की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।