इंदौर । अग्रवाल समाज की युवा संस्था, अग्रसेन यूथ क्लब की मेजबानी में रविवार, 14 सितंबर को रेसकोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल में होने वाले कवि सम्मेलन कोई दीवाना कहता है… की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गुरुवार को आयोजित एक बैठक में आयोजकों ने बताया कि युग कवि डॉ. कुमार विश्वास के इस कार्यक्रम के लिए सभी प्रवेश पत्र आमंत्रित लोगों तक पहुंचा दिए गए हैं और स्टेडियम अपनी क्षमता के अनुसार पूरी तरह भर चुका है। अब अतिरिक्त प्रवेश की कोई गुंजाइश नहीं है।
क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले आमंत्रितों के लिए प्रवेश रविवार को शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा। आमंत्रितों से आग्रह किया गया है कि वे अपने निर्धारित प्रवेश द्वार से ही स्टेडियम में प्रवेश करें। सी श्रेणी के लिए प्रवेश होल्कर स्टेडियम के सामने से, बी श्रेणी के लिए प्राधिकरण के सामने से और वीआईपी अतिथियों के लिए टॉप एंड टाउन के सामने वाले द्वार से व्यवस्था की गई है। सभी वर्गों के लिए बैठने की व्यवस्था पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही होगी।
कार्यक्रम के संयोजक गोविंद सिंघल और संजय बांकड़ा ने बताया कि डॉ. कुमार विश्वास के साथ प्रख्यात कवि शशिकांत यादव, दिनेश बावरा, साक्षी तिवारी और गौरव साक्षी भी अपनी रचनाओं से काव्य प्रेमियों का मन मोहेंगे। कार्यक्रम में विधायक गोलू शुक्ला, सांसद शंकर लालवानी, नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित समाज के कई प्रमुख अतिथि भी शामिल होंगे। वाहनों की पार्किंग के लिए विकास प्राधिकरण भवन के सामने और खुले क्षेत्र में व्यवस्था रहेगी।