लखनऊ, नवाबों का शहर लखनऊ अब सिनेमा के रंग में रंगने जा रहा है। यहां आयूब खान द्वारा शुरू और आयोजित *लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल* का ऐलान किया गया है। यह तीन दिन का फिल्म महोत्सव 2 से 4 दिसम्बर 2025 तक चलेगा, जिसमें फिल्मकारों, कलाकारों और दर्शकों को एक साथ लाकर कहानियों का जश्न मनाया जाएगा।
फेस्टिवल के बारे में आयोजक आयूब खान ने कहा: “लखनऊ एक शानदार शहर है और यहां सिनेमा को बेहद प्यार मिलता है। दिसम्बर के पहले हफ्ते में हम तीन दिन का यह फिल्म महोत्सव आयोजित कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि राखेश बेदी, सोहम पी. शाह और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी जैसे बड़े नाम इस खास मौके पर हमारे साथ हैं।” इसी मौके पर आयूब खान ने अपनी आने वाली हिंदी फीचर फिल्म *शुभ संगम* की भी घोषणा की।