अलंक्रिता पंजाब के साथ बाढ़ संकट में खड़ी

अलंक्रिता सहाई,  ने पंजाब में आई विनाशकारी बाढ़ के दौरान आगे बढ़कर अपना सहयोग देने का संकल्प लिया है।अलंक्रिता ने कहा,“यहाँ हालात बेहद खराब हैं। स्थिति दिल दहला देने वाली है और लोगों को सचमुच मदद की ज़रूरत है। मैं उन परिवारों की मदद करने की कोशिश कर रही हूँ जो प्रभावित हुए हैं, उन्हें आर्थिक सहायता देने और उनके साथ खड़े रहने का प्रयास कर रही हूँ। मैंने अपने इंडस्ट्री दोस्तों से भी आगे आकर योगदान देने की अपील की है।” कई लोगों ने गाँवों को गोद लिया है और राहत सामग्री मुहैया कराई है।पूरे पंजाब ने उनकी दरियादिली को महसूस किया है, क्योंकि वह लगातार दान कर रही हैं और संसाधन जुटा रही हैं ताकि प्रभावित परिवारों तक आवश्यक मदद पहुँच सके।