इन्दौर | पांच दिन पहले एरोड्रम थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर बेकाबू ट्रक द्वारा राहगीरों को रौंदे जाने की घटना के बाद उसी तरह की एक अन्य घटना होने के चलते कल रात लोहा मंडी ब्रिज पर अफरातफरी मच गई। जहां बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों और लोगों को टक्कर मार दी। हादसा रावजी बाजार थाना क्षेत्र का है। जहां एक मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 13 जीबी 6446 के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद उसने कई वाहनों को टक्कर मारी। एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद ट्रक रुक गया। जिसमे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रैफिक एसीपी हिंदू सिंह मुवेल के अनुसार वाहन को थाने में खड़ा करवाया गया है। ड्राइवर मंगल पिता मोहनलाल केवट, उम्र 25 साल निवासी सांवेर बायपास इंदौर से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि उसके मिनी ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे। जांच में ड्राइवर भी नशे में नहीं पाया गया है। एक लोडिंग वाहन से टकराने के बाद गाड़ी रुकी, जिसमें बड़ा हादसा टल गया है। घायल युवती का अस्पताल में इलाज करा उसके घर पहुंचा दिया गया है।