इंदौर । पश्चिम क्षेत्र में माहेश्वरी कुटुंब परिवार द्वारा आयोजित गरबों में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। गुजराती बॉलीवुड थीम पर शनिवार रात हुए इस दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत माँ दुर्गा की सामूहिक आरती से हुई, जिसके बाद देर रात तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ दी गईं। सैकड़ों की संख्या में समाजजनों की सहभागिता ने माहौल को पूरी तरह से गरबामय बना दिया।
माहेश्वरी कुटुंब परिवार के संस्थापक अध्यक्ष शारदा प्रकाश अजमेरा ने बताया कि रात आठ बजे से ही अक्षत गार्डन में समाजजनों का जमावड़ा शुरू हो गया था। सामूहिक आरती के बाद ढोली तारो ढोल बाजे…, मैं तो आरती उतारू अम्बे मां…, नवरात्रि रो त्योहार आयो… जैसे सुमधुर थीम गीतों पर प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।
आयोजन की व्यवस्था संभालने के लिए 100 से ज्यादा माहेश्वरी कुटुंब परिवार के सदस्यों ने जिम्मेदारी संभाली। प्रतिभागियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अलग-अलग पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया। देर रात तक फलाहार और प्रसादी का दौर भी चलता रहा।
इस कार्यक्रम को सुचारू बनाने में प्रमुख रूप से शारदा प्रकाश अजमेरा, श्याम भांगड़िया, आशीष बाहेती, राधे श्याम शारदा, गोपाल दास राठी, जय किशन डागा, पुरुषोत्तम मानधनिया, श्याम सुंदर अटल, सुभाष अजमेरा, रामचंद्र काकानी, बलराम बजाज, राजेश लड्ढा, पप्पू सिक्चि, अभय डागा, दिनेश जेठलिया, नीलू मालपानी, प्रियंका भलिका, राखी अजमेरा और विनीता जेथलिया आदि समाजजनों ने सक्रिय योगदान दिया।
रविवार, 28 सितंबर को भव्य गरबा महारस की अंतिम और समापन प्रस्तुतियाँ रहेंगी, जिसमें हजारों की संख्या में माहेश्वरी कुटुंभ परिवार जन आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।