इन्दौर | बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सख्त चेतावनी के बावजूद मुस्लिम युवक गरबों में शामिल होने की अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं जिसके चलते सजग बजरंग दल कार्यकर्ता उनको पकड़ उनकी धुलाई कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं। कल खजराना थाना क्षेत्र में पकड़ाए एक मुस्लिम युवक हामिज मोहम्मद को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ा था आज फिर एक युवक शादाब शेख के कार्यकर्ताओं ने पकड़ उसकी धुनाई कर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मामला बायपास स्थित होटल शेरेटन का है। प्राप्त जानकारी अनुसार होटल शेरेटन में रेड रास गरबा नाम से हो रहे आयोजन में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने देर रात दबिश दी। आयोजकों ने पहले तो बाहर खड़े कार्यकर्ताओं और पुलिस प्रशासन से कहा कि अंदर कोई भी मुस्लिम युवक मौजूद नहीं है, अगर होगा तो गरबा बंद कर देंगे। इस पर बजरंग दल विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर कार्यकर्ताओं के साथ होटल में घुसे और शादाब शेख नामक लव जिहादी को पकड़ शादाब को पीटते हुए पंडाल के बाहर लाए और पुलिस के हवाले किया। बजरंग दल संयोजक प्रवीण दरेकर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नवरात्रि शुरू होने से पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी गरबा पंडाल या आयोजन में गैर-हिंदू युवक पाए जाने पर आयोजक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद पांच सितारा होटल में खुलेआम नियमों को ताक में रख गरबा महज लव जिहाद का मंच बनाने की कोशिश हुई है।