इन्दौर | रविवार को लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में शामिल होने इन्दौर आएं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन्दौर में नवरात्र महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही रात्रि विश्राम इन्दौर रेसीडेंसी कोठी में ही किया। जहां से मुख्यमंत्री सोमवार सुबह इंदौर के चिड़ियाघर पहुंचे और वहां पक्षियों को दाना खिलाया तथा चिड़ियाघर में हाल ही में कर्नाटक से लाए गए दो जंगली भैंसों (बायसन) को भी देखा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर नामीबिया से लाए गए चीते यहां की आबोहवा में प्रजनन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर यहां बायसन और ऑस्ट्रिच जैसे प्राणी भी स्थानीय वातावरण में ढल रहे हैं। यह सब प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देगा। इसके बाद वे हरदा के लिए रवाना हो गए।