इन्दौर | स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार आठ बार नंबर वन आकर देश दुनिया में नंबर वन शहर के रूप में पहचान बनाने वाले इन्दौर शहर को नंबर वन बनाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सफाई मित्रों ने इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी के कथित दुर्व्यवहार को लेकर आक्रोश प्रदर्शित किया है। मामला इन्दौर नगर निगम वार्ड क्रमांक 15, ज़ोन 16 का है, जहां पदस्थ CSI (चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर) हिमांशु गुप्ता के द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया और उनके साथ गाली गलौज की गई। इस गंभीर घटना से आहत होकर और सम्मान को ठेस पहुंचने के बाद, बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों ने आक्रोशित हो विरोध जताते सीएसआई हिमांशु गुप्ता के खिलाफ जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान उनकी सीएसआई के साथ झूमा झटकी भी हुई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें कचरा कलेक्शन वाहन में बैठा रवाना किया।