‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ परिवार के सबसे बड़े पुनर्मिलन का जश्न

स्‍टारप्‍लस का सबसे लंबा चलने वाला शो ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ को अपने बेहतरीन फैमिली ड्रामा के लिये फैन्‍स के पसंदीदा शो के रूप में याद किया गया। कातिर्क और नायरा द्वारा एक अनूठे उत्‍सव, ‘रिश्‍तों का उत्‍सव’ के आयोजन के साथ इस बार फिर इस शो ने पारिवारिक रिश्‍तों के सही रूप को दर्शाया है। इतने सालों के दौरान इस शो के सारे परिवार के सदस्‍य एक साथ आ रहे हैं और जश्‍न के लिये एक-दूसरे से मिल रहे हैं। यह भव्‍य कार्यक्रम एक हफ्ते तक चलने वाला एक खास कार्यक्रम है, जिसकी शुरुआत 26 नवंबर से हो रही है।

इस शो के स्‍टारकास्‍ट अमरदीप झा, विनीता मलिक, संजीव सेठ के साथ कई अन्‍य कलाकार जिन्‍हें दर्शकों ने काफी पसंद किया, ‘रिश्‍तों का उत्‍सव’ के साथ वापसी करेंगे।