कुणाल खेमू सुनील ग्रोवर के साथ होंगे शामिल

कुणाल खेमू, स्‍टारप्‍लस में सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो, ‘कानपुर वाले खुरानाज़’ में शामिल होने वाले हैं। वह इस शो को होस्‍ट करते हुए नज़र आयेंगे, जहां सुनील जीजाजी के रूप में होंगे, जिनकी 6 सालियां हैं। इस शो से छोटे परदे पर कुणाल खेमू का पदार्पण हो रहा है।

इस खबर की पुष्टि करते हुए, कुणाल खेमू ने कहा, ‘’मैं नर्वस होने के साथ-साथ काफी उत्‍सुक भी हूं क्‍योंकि यह एक नयी चीज है, जिसे मैं करने वाला हूं। मुझे पता है कि इस शो के मेकर्स काफी लंबे समय से एक साथ कुछ करने की योजना बना रहे थे। इस शो से मुझे कुछ नया और इस माध्‍यम को समझने का मौका मिलेगा।