सनम जौहर और अबिगेल पांडे ने अपनी भड़कती हुई केमेस्ट्री और डांस मूव्स से हमारे दिलों पर राज किया है। डांस शोज़ में अपने शानदार परफॉर्मेंस से काफी तारीफें बटोरने वाली इस जोड़ी को हमेशा ही अपनी रील-लाइफ केमेस्ट्री की वजह से सराहा गया है और अपने फैन्स से उन्हें काफी प्यार मिला है। सनम पर किस्मत काफी मेहरबान है और वह टेलीविजन पर अपनी लेडी लव के साथ डेब्यू कर रहे हैं। परदे पर अपनी वास्तविक जीवन की प्रेम कहानी को बहुत ही बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करने वाली यह जोड़ी अब &TV के ‘लाल इश्क़’ की एक अनूठी कहानी में एक साथ नज़र आयेगी। सनम इसमें इच्छाधारी नाग की भूमिका निभा रहे हैं। यह हॉट एक्टर दीप्ति कलवानी के सनी साइड अप द्वारा निर्देशित इस खास एपिसोड में एक अलग तरह के अवतार में नज़र आयेंगे। प्रीति का किरदार निभा रहीं अबिगेल को प्रेम (सनम जौहर) की पत्नी के रूप में दिखाया जाता है, लेकिन किसी ने भी उसके पति को नहीं देखा, जोकि पूरी तरह रहस्यमयी है।