ऐक्सिस बैंक के कार्यकारी निदेशक – हेड रिटेल, राजीव आनंद ने मध्य प्रदेश में बैंक द्वारा चलाई जा रही पहलों के बारे में जानकारी साझा की। प्रदेश में ऐक्सिस बैंक की 155 शाखाओं एवं 357 एटीएम के नेटवर्क के जरिए रिटेल मौजूदगी है। बैंक का उक्त नेटवर्क मध्य प्रदेश के 50 जिलों के 22 ग्रामीण, 51 अर्द्धशहरी और 82 मेट्रो एवं शहरी स्थानों में फैला हुआ है। राज्य में नेटवर्क की मजबूत मौजूदगी ने ऐक्सिस बैंक को श्रृंखलाबद्ध सेवाओं एवं उत्पादों के जरिए भारी संख्या में ग्राहकों तक पहुंचने में मदद की है।
राजीव आनंद ने कृषि एवं इससे जुड़ी संबद्ध गतिविधियों में शामिल 43000 से अधि ग्राहकों को 1399 करोड़ रु. कृषि अग्रिम प्रदान कर राज्य को योगदान दिया है। बैंक ने 1710 करोड़ रु. का एमएसएमई अग्रिम भी दिया है और इस प्रकार, इसने 4900 से अधिक उद्यमियों की प्रगति में साथ दिया है।