नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे जी के पुण्यतिथि पर याद किया 

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ऐसी प्रतिभावान सख्शियत है जो अभिनय का कोई भी रंग हो उसमे पूरी तरह से घुल जाते है।   नवाज़ुद्दीन ने हालही में अपनी आगामी फिल्म ” ठाकरे” की  डब्बिंग शुरू कर दी है यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर के दी थी ,  इस फिल्म में वे शिवसेना प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे ” इनका किरदार निभा रहे है। नवाज़ ने पिछली बार मराठी में ट्वीट किया था और लिखा था  ” माझ्या समस्त भावांनो आणि भगिणींनो, आजपासून डबिंगला सुरुवात केली आहे …!!!’ (मेरे समस्त भाइयो और बहनो , आज से मैने डब्बिंग शुरू कर दी है )

अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे जी को उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए याद किया तथा उनका किरदार नवाज़ से सही निभा सके इसीलिए उन्होंने बाला साहब ठाकरे जी तथा लोगो का आशीर्वाद उन्हें मिले यह कामना की है।