किसी की जीत किसी की हार होता है !
चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार होता है !!
जब जब शत प्रतिशत मतदान होता है
तब प्रजातंत्र का सपना साकार होता है !!
पूरी होती है आम चुनाव की मंशा
जब हर मतदाता भागीदार होता है !!
चुनाव होता है हर एक की जिम्मेदारी
आयोग संग आमजन जवाबदार होता है !!
गर लालच और बहकावे में आ गये
ऐसे न देश का बेड़ा पार होता है !!
निष्पक्ष हो मतदान कोई भेद ना हो
यही तो आम चुनाव का सार होता है !!
अपने मत का प्रयोग करना ‘परिंदा’
ये आम चुनाव कहां हर बार होता है !!
रचनाकार–
राम शर्मा परिंदा
मनावर जिला धार मप्र
मो .07869196304