श्रीनगर, 21 नवंबर (वार्ता) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अल्ताफ बुुखारी ने आज इस पुष्टि की कि उनकी पार्टी ने राज्य के विशेष दर्जे को बचाने के लिए नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया हैै।
श्री बुखारी ने यहां पत्रकारों से कहा,“ मैं पार्टी का प्रवक्ता नहीं हूंं लेकिन यह सच बात है कि तीनों पार्टियों के बीच बातचीत में प्रगति हुई है और राज्य की मौजूदा स्थिति और विशेष दर्जे की रक्षा के लिए तीनों पार्टियों ने हाथ मिलाने का फैसला किया है।”
उन्होंने कहा कि अगर यह बातचीत सफल हो जाती है तो यह भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित होगा क्योंकि वह पीपुुल्स कांफ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन के साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद कर रहे हैं और वह पीडीपी के अंसतुष्ट विधायकों को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं।