भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान

खंडवा रोड, इंदौर (म.प्र.) ************************ सोयाबीन फसल पर कृषि मेला 11 दिसम्बर को म.प्र. सहित चार राज्यों के किसान होंगे सम्मिलित इंदौर 10 दिसम्बर. इंदौर के खंडवा रोड स्थित सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में सोमवार, 11 दिसम्बर को सोयाबीन फसल पर एक दिवसीय कृषि मेला सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. इस मेला में सोयाबीन उत्पादक राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के करीब एक हजार किसानों को आमंत्रित किया गया है. मेला में सोयाबीन अनुसंधान और विकास से जुड़े 40 से अधिक संस्थान और निजी आदान कम्पनियां सोयाबीन से सम्बंधित उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे. इस अवसर पर कृषक – वैज्ञानिक चर्चा का आयोजन भी किया गया जिसमें सोयाबीन की फसल से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर के निदेशक डा. वी.एस. भाटिया ने बताया कि बदलते मौसम और जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर अनुसंधान में विकसित कृषि मशीनरी का भी प्रदर्शन किया जायेगा. मेला में आयोजित संगोष्ठी में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के मध्यप्रदेश स्थित विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक और मध्यप्रदेश शासन के कृषि संचालनालय अधिकारी किसानों को सम्बोधित करेंगे. डा. भाटिया ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सोयाबीन के खाद्य पदार्थ बनाने का सजीव प्रदर्शन किया जायेगा. मेला में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के इंदौर स्थित क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी.