मुंबई, क्या आपने कभी यह सोचा है कि यदि किसी चुड़ैल को प्यार हो जाए तो किस तरह का नाटकीय मोड़ आएगा? ज़ी टीवी का शो ‘मनमोहिनी‘ चुड़ैलों के बारे में तमाम धारणाओं को तोड़कर उनका एक ऐसा चेहरा पेश कर रहा है, जो भारतीय टेलीविजन पर इससे पहले कभी नहीं दिखाया गया। एलएसडी फिल्म्स के निर्माण में बना मनमोहिनी 27 नवंबर से हर सोमवार से शुक्रवार शाम 7ः30 बजे ज़ी टीवी पर किया जाएगा।
राजस्थान की पृष्ठभूमि में रची-बसी इस कहानी को रेगिस्तान की मिट्टी का एक-एक कण बयां करता है। यह ‘मनमोहिनी‘ नाम की एक डायन की कहानी है। वो एक अतृप्त आत्मा है, जो अपने प्रेमी राणा सा से मिलने के लिए 500 वर्षों से भटक रही है। अब वो अतीत के पन्नों से निकलकर अपने प्रेमी के आधुनिक पुनर्जन्म राम और उसकी पत्नी सिया की जिंदगी में लौट आई है। यह शो राम के प्रति सिया के अटूट प्यार को दर्शाता है, जिसमें वो मोहिनी नाम की खतरनाक आत्मा से अपने पति को बचाने के लिए संघर्ष करती है। यह दो औरतों के टकराव की कहानी है, जिनमें से एक आधुनिक युग की निस्वार्थ इंसान हैं और एक जिद्दी रूह जो अपने प्यार को पाने के लिए भूरा जादू करती है। ऐसी स्थिति में दर्शक कभी सिया तो कभी मोहिनी के साथ खड़े नजर आएंगे।