मुंबई (ईएमएस)। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के करीब दो दर्जन से ज्यादा मंत्री एवं सांसद शिव सेना की टिकट की चाहत में है। इतना ही नहीं शिव सेना में यूपी के अन्य दलों के नेता भी शामिल होना चाहते हैं। यह दावा खुद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने किया। संजय राउत ने बताया कि सत्ता दल बीजेपी के दो दर्जन से ज्यादा मंत्री व सांसद उनके संपर्क में है, जिनमें शिवसेना की टिकट की चाहत है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बीजेपी के अलावा अन्य पार्टी के बड़े नेता और सांसद भी शिवसेना का धनुष हाथ में लेकर तीर चलाने की चाह में है। जिसे देखते हुए अब जल्द ही उत्तर भारत में शिवसेना अपनी पार्टी के विस्तार के कार्य में जुटेंगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में ताकतवर शिवसेना का उत्तर प्रदेश में अब तक जनाधार ना के बराबर है। अयोध्या में राम मंदिर को लेकर हाल ही में किए गए आयोजन की प्रतिक्रिया को देखते हुए शिवसेना काफी उत्साहित है। शिवसेना पूरी तरह से आश्वस्त है कि उन के बढ़ते कदम पार्टी के लिए काफी लाभदायक होंगे।
हर्षिता/ईएमएस 28 नवंबर 2018