पांच दिन पूर्व चोरी हुई ई रिक्शा बरामद, आरोपी गिरफ्रतार

हरिद्वार(ईएमएस)। पांच दिन पूर्व चोरी हुई ई रिक्शा को कनखल पुलिस ने बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया है। जिसने पूर्व में भी ई रिक्शा चोरी की घटना का खुलासा करते हुए उसकी निशानदेही से एक बैंटरी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैरागी कैम्प से चोरी हुई ई रिक्शा को निर्मल फार्म लक्सर रोड़ जगजीतपुर से उस वक्त बरामद कर लिया। जब आरोपी ई रिक्शा से बैंटरी निकालने का प्रयास कर रहा था। जिससे पूछताछ की गयी तो आरोपी ने अपना नाम आनन्द मोहन पुत्र हरीश मोहन निवासी मिसरोली थाना गायघाट जिला मुज्जफरपुर बिहार हाल निवासी बजरी वाला बैरागी कैम्प कनखल हरिद्वार बताते हुए कबूल किया हैं कि उसने ई रिक्शा की चोरी की है। और उसकी बैंटरी निकाल कर बेचने की तैयारी कर रहा था, तभी पकड़ा गया। आरोपी ने खुलासा किया हैं कि पूर्व में भी वह ई रिक्शा चोरी कर उसकी बैंटरी बेच चुका है और ई रिक्शा को सड़क पर लावारिस हालत में छोड कर फरार हो जाता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से एक बैटरी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कनखल एसओ ओमकांत भूषण के अनुसार 7 दिसम्बर को श्रीमती बनारसी देवी पत्नी राज कुमार निवासी बैरागी कैम्प बजरीवाला कनखल हरिद्वार ने कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी ई रिक्शा 2 दिसम्बर की रात को घर के बाहर से चोरी हो गयी है। जिसपर कार्यवाही करते हुए चोरी ई रिक्शा को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया गया है।
अंकित थपलियाल 09/दिसंबर/2018