खरे एवं पाण्‍डेय को सेवा निवृत्ति पर दी आत्‍मीय विदाई

भोपाल (ईएमएस)। म.प्र. राज्‍य पर्यटन विकास निगम के मुख्‍यालय में पदस्‍थ पंकज विकास खरे, वरिष्‍ठ प्रबंधक एवं हरिमोहन पाण्‍डेय, अधिक्षक आज दिनांक 30 नवम्‍बर 2018 को अपनी अर्द्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्‍त हुए। पर्यटन भवन, भोपाल में आयोजित विदाई कार्यक्रम में निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी ने खरे एवं पाण्‍डेय को शॉल-श्रीफल स्‍मृति चिन्‍ह एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्‍मानित किया। डॉ. इलैया राजा टी ने सेवानिवृत्‍त खरे एवं पाण्‍डेय को उनके सफल सेवाकाल एवं निगम में उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना एवं सुखद भविष्‍य की कामना की । डॉ. इलैया राजा टी ने कहा की पर्यटन निगम को शून्‍य से शिखर तक पहुँचाने में निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का योगदान है। निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी ने कहा की किसी भी कर्मचारी या अधिकारी के जीवन में इतने लम्‍बे वर्ष की सेवा अवधि एवं अनुभव होना बडी बात है हम उम्‍मीद करते है कि भविष्‍य में भी पर्यटन निगम को खरे एवं पाण्‍डेय के अनुभवों का लाभ मिलता रहेगा हम उनके सुखद: भविष्‍य की कामना करते है इस अवसर पर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने उन्‍हें उनके सेवाकाल के कार्यो की प्रशंसा एवं सराहना करते हुए आत्‍मीय विदाई दी। खरे एवं पाण्‍डेय ने अपने सेवा अवधि में निगम के समस्‍त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले सहयोग के लिये धन्‍यवाद देते हुए आभार व्‍यक्‍त किया।
पर्यटन निगम कर्मचारी कल्‍याण समिति के संरक्षक माजिद प्रेमी, अध्‍यक्ष चन्‍द्रभान राय एवं शाहवर खान द्वारा खरे एवं पाण्‍डेय को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किये। खरे एवं पाण्‍डेय ने अपने सेवाकाल के शुरूआती दिनों को याद किया तथा अपने संस्‍मरण एवं अनुभवों को निगम के समस्‍त अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ साझा किया ।
इस अवसर पर पर्यटन विकास निगम के मुख्‍य अभियंता के.पी.एस. राणा, महाप्रबंधकगण एस.के. गुप्‍ता, सुहैल कादिर, महेश दीक्षित, जैमन मैथ्‍यू, आर.के. राय, महेश समाधिया, अजीत भास्‍कर, सैयद आरिफ नकवी सहित निगम मुख्‍यालय के समस्‍त अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे।
उल्‍लेखनीय है कि खरे सन 1986 एवं पाण्‍डेय सन 1983 से निगम में अपनी सेवायें दे रहे थे।