रतलाम,(ईएमएस)। उर्वरक निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, रतलाम द्वारा मेसर्स राज केमिकल्स एण्ड फर्टीलाईजर्स, महू-नीमच रोड़, रतलाम का लायसेंस निलम्बित किया गया है। विभाग द्वारा 13 नवम्बर 2018 को फर्म की स्टाक सूची, भाव सूची सत्यापित न कराने, बिल बुक सत्यापित न कराने, मासिक प्रगति प्रतिवेदन नियमित न भेजने एवं यूरिया (45 किलो प्रति बोरी) 266 रुपये की निर्धारित दर के विरूद्ध अधिक राशि 350 रुपये में विक्रय किये जाने की शिकायत के फलस्वरूप 15 नवम्बर 2018 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।
फर्म द्वारा दिया गया उत्तर संतोषजनक नहीं होने से उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 का उल्लंघन पाया गया। विभाग द्वारा फर्म के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 31 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मेसर्स राज केमिकल्स एण्ड फर्टीलाईजर्स फर्म का लायसेंस अन्य आगामी आदेश तक निलम्बित किया गया।