कोविंद, वेंकैया, मोदी समेत कई नेताओं ने अनंत कुमार के निधन पर जताया शोक

नयी दिल्ली 12 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद,उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडूू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री कोविंद ने श्री कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “ केंद्रीय मंत्री एवं अनुभवी सांसद एच. एन. अनंत कुमार के निधन की सूचना पाकर मुझे बेहद दुुख हुआ। यह हमारे देश और खासकर कर्नाटक के लोगों के सार्वजनिक जीवन के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनके परिवार, सहयोगियों और अनगिनत समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना।”
श्री नायडू ने कहा,“ संसदीय कार्य मंत्री श्री अनंत कुमार के असामयिक निधन के बारे में जानकर मुझे सदमा लगा है और मैं बेहद दुखी हूं। वह एक समर्पित राष्ट्रवादी, प्रिय नेता तथा एक विशिष्ट राजनेता थे। ख्यातिलब्ध लेखक, प्रतिभावान कवि एवं मंत्रमुग्ध करने वाले वक्ता के रूप में उनका व्यक्तित्व बहुमुखी था। उत्कृष्ट कार्यकाल और सार्वजनिक जीवन में उनके कार्यों की लंबी सूची हमारे देश के लिए उनकी निस्वार्थ सेवा के प्रमाण हैं।”