लव मी इंडिया’ ने गुरु-शिष्‍य के रिश्‍ते का जश्‍न मनाया

&TV के लाइव सिंगिंग रियलिटी शो, ‘लव मी इंडिया’ में, दर्शकों को कुछ खास पलों को देखने का मौका मिला जब उनके पसंदीदा गायकों के गुरु सेट पर अचानक पहुंचे। इस दौरान उनके इस पूरे सफर में सपोर्ट करने और मार्गदर्शन करने वाले हिमेश और नवराज के पिता पहुंचे। नवराज हंस की आंखों में आंसू आ गये जब उनके पिता और लीजेंड हंसराज हंस ने अपने दिल की बात कही। उन्‍होंने बताया कि वह नवराज के ‘सुर’ और आवाज’ के लिये उनके साथ कितने सख्‍त रहे हैं। मधुर आवाज वाली नेहा भसीन भी हैरान रह गयीं जब उनकी सबसे प्‍यारी गुरु रोचाना दहनुकर ने उन्‍हें सरप्राइज दिया। वह नेहा को बचपन से संगीत की कला सिखा रही हैं।

अपने पिता की मौजूदगी से भावुक हुए और एक स्‍टूडेंट के रूप में अपने सफर के बारे में बताते हुए, हिमेश रेशमिया ने कहा, ‘’मैं और मेरे पिता अपने जीवन में कई सारे उतार-चढ़ाव से होकर गुजरे हैं। मेरे गुरु ने हमेशा ही मुझे सिखाया है कि अपने दिमाग को हमेशा खुला रखो और चीजों का अलग नजरिये से देखो।