शो ‘सा रे गा मा पा‘में इस वीकेंडसारा अली खान औरसुशांत सिंह राजपूत, म्यूजिक मैस्ट्रो अमित त्रिवेदी के साथ इस शो में नजर आएंगे। ये तीनों अपनी आगामी फिल्म ‘केदारनाथ‘ को प्रमोट करने इस शो के सेट पर पहुंचे। इसके अलावा इस बार दर्शकों को डबल ट्रीट मिलने वाली है, जिसमें पूर्व लिटिल चैंप्स सभी प्रतिभागियों के साथ मिलकर इस संगीतमय शाम में अपना जादू चलाएंगे।
होस्ट आदित्य नारायण नेसारा अली खान को इम्प्रेस करने के लिए सेट पर सारा को एक प्यारी-सी गुड़िया भी गिफ्ट कर दी। उन्होंने इस गुड़िया को प्यार से तैसूर अली खान नारायण का नाम दिया, और सारा से उसका ख्याल रखने को कहा जबकि वे होस्टिंग करते रहे। सारा ने भी इस गुड़िया को अपनी गोद में लेकर उसे बॉटल से दूध पिलाया और एपिसोड के दौरान उसका पूरा ख्याल रखा। यह गुड्डा उनके छोटे भाई तैमूर अली खान से बहुत मिलता-जुलता था।