भोपाल(ईएमएस)। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के सहयोगात्मक गतिविधियों की श्रंखला में रन भोपाल रन संस्था के सहयोग से दिनांक 02 दिसंबर, 2018 को प्रातः 6 बजे से हाफ मैराथन 21 किलो मीटर, की दौड में शामिल लोग मानव संग्रहालय से होकर गुजरे। रन भोपाल का मिशन रन से व्यक्तियों को चलने के माध्यम से उनके भीतर की अनंत शक्ति का एहसास करना है। हमारा उद्देश्य दौड़ना है, इसके सहारे रहन-सहन से संबंधित गतिविधियों को एक पथ के रूप में जीवन में उतरना है । दौड़ना ध्यान की एक सक्रीय प्रक्रिया है। हम जो कुछ भी करते है, उसमे मन, शारीर और आत्मा एक हो कर हमारे कार्य को बेहतर बनाते है।
हमरा लक्ष्य जीवन में सभी उम्र के लोगो से चलते रहने का है विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहने का है जिसे उनका स्वयं की जीवन शैली अच्छी होगी और वे समाज और समुदाय के लिए एक नेतृत्व प्रदान करने का कार्य करेगें। रन भोपाल रन के माध्यम से धावकों में हम अपने समुदायों और पर्यावरण में सकारात्मक परिवर्तन को बढ़ावा देने का प्रयास करते हैं ताकि लोगों को चलने के माध्यम से अपनी क्षमताओं का ज्ञान हो सके।
दौड़ते हुए जीवन का जश्न मनाये और इस आन्दोलन से वैश्विक चैंपियन बनने के लिए आगे बढे़।