(रतलाम) खाद्य कारोबारकर्ताओं का प्रशिक्षण 18 दिसम्बर को

रतलाम (ईएमएस)। आयुक्त एवं नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश भोपाल के आदेश के परिपालन में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली की विजंब योजना के तहत खाद्य एवं औषधि प्रशासन मध्यप्रदेश जिला रतलाम में समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को अनिवार्य प्रशिक्षण तथा समस्त लायसेंस प्राप्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को कम से कम एक विजंब सुपरवाईजर के रूप में प्रशिक्षित किया जाना है। उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में निर्माता/रिपेकस/होटल/दूध डेयरी/नमकीन निर्माता आदि का प्रशिक्षण 18 दिसम्बर को होटल जलसारा, बंजली, सैलाना रोड़ रतलाम पर प्रातः 9.30 बजे से 6.30 बजे तक होगा। निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक निर्माता/रिपेकर्स/होटल/दूध डेयरी/नमकीन निर्माता इकाइयों से कम से कम एक व्यक्ति सुपरवाईजर के रूप में अपना आधार कार्ड एवं लायसेंस की छायाप्रति साथ में लेकर विजंब ट्रेनिंग मेसर्स-फुड सेफ्टी नागपुर से आवश्यक रूप से उपरोक्त निर्धारित स्थान एवं दिनांक को उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कार्यालय नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन भोपाल म.प्र. ने प्रशिक्षण शुल्क 2 हजार रुपये निर्धातरित किया है।
ईएमएस/मोहने/14 दिसंबर 2018