एचडीएफसी बैंक ‘रक्तदान षिविर’ का आयोजन कर रहा

मुंबई ,  एचडीएफसी बैंक 7 दिसंबर को अपने देषव्यापी रक्तदान षिविर का 12वां संस्करण आयोजित कर रहा है। यह अभियान एचडीएफसी बैंक के ‘परिवर्तन’ का सीएसआर अभियान है। परिवर्तन सामाजिक विकास के कार्यक्रमों के लिए एचडीएफसी बैंक का छत्रवाहक अभियान है। इंडिया इंक के सबसे बड़े एक दिवसीय रक्तदान अभियान में रक्तदान के लिए आगे आने के लिए इस साल ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित एवं प्रेरित किया जा रहा है।

7 दिसंबर के षिविर से पूर्व बैंक ने अपने अभियान का प्रारंभ किया है, जिसमें आम लोगों खासकर युवाओं की प्रेरणाप्रद कहानियां बताई जा रही हैं, जो रक्तदान करके अपने समाज के रोल मॉडल बन गए। इससे भारत में खून की उपलब्धता में 1.9 मिलियन यूनिट्स की वार्षिक कमी को पूरा करने में योगदान मिलेगा।

एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड, आपरेशसं, भावेष ज़वेरी ने कहा, अभियान के सिद्धांत ने बैंक के वार्षिक रक्तदान अभियान को दिषा दी, ताकि हमारे समाज में परिवर्तन लाया जा सके। श्री मिठानी की तरह ही बैंक के अनेक कर्मचारी हैं, जिन्होंने रक्तदान को अपने जीवन का मिषन बना रखा है।