निर्माता-निर्देशन सुनील आचार्य द्वारा निर्मित दी प्राइड ऑफ राजपूतान वीर कल्ला फिल्म के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषवतार वेदपीठ पर न्यासियों एवं कल्याण भक्तों द्वारा विधिवत किया गया।
इस मौके पर निर्माता-निर्देशक आचार्य ने बताया कि इस फिल्म में जन-जन के आराध्य वीरवर कल्ला जी के जन्म से लेकर निर्वाण तक की सारी घटनाओं का ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर उनसे जुडे विभिन्न स्थानों पर जाकर फिल्माकंन किया गया है।