दुनिया के सबसे बड़े मेले में 100 से ज्यादा देश ले रहे है भाग
मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल धार जिले के छोटे से कस्बे बाग प्रिंट की हस्तकला ने देश-विदेश में अपनी पहचान बना ली है। इटली में 9 दिसम्बर तक आयोजित मेले में मध्यप्रदेश की भागीदारी भी हो रही है। इटलीवासियों को लुभा रहा है मध्यप्रदेश का बाग प्रिंट। इटली भारतीय दूतावास की डीसीएम एवं हायर अथॉरिटी श्रीमती ग्लोरिया गांगटे ने मिलान शहर में चल रहे अर्टिजनो फेरा के भारतीय पेवलियन का उद्घाटन किया। दुनिया के सबसे बड़े मेलों मे शामिल इस मेले में करीब 100 से ज्यादा देश भाग ले रहे है, इनमें अमेरिका, रूस, बेल्जियम, चीन, जापान, ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मार्कको, थाईलैंड, कोलंबिया, पुर्तगाल सहित यूरोप के सभी देश शामिल है। साथ ही इस अर्न्तराष्ट्रीय आयोजन में मध्यप्रदेश के शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री की बाग प्रिंट कारीगरी की जानकारी प्राप्त कर सराहना भी की। श्रीमती ग्लोरिया गांगटे ने अपने हाथों से बाग प्रिंट के छापे भी लगाये। इस मौके पर बाग प्रिंट के युवा मास्टर शिल्पकार मोहम्मद बिलाल खत्री मध्यप्रदेश की बाग प्रिंट हस्तकला का प्रदर्शन किया।
युवा शिल्पी बिलाल ने बताया बाग प्रिंट हस्तकला को जीवित रखने के लिए वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार ने उनका चयन किया। कला क्षेत्र में बाग की मिट्टी, नदियों, वनस्पति वन्य जीवन और जलवायु का असर साफ नजर आता है। एक साड़ी या दुपट्टा तैयार होने में 20 दिन का समय लग जाता है। कपड़े को कई बार पैरों से रौंदा और भट्टी में उबाला भी जाता है।