(भोपाल) निगम अमले ने हटाए विभिन्न क्षेत्रों से अनेक अतिक्रमण

भोपाल (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम के अतिक्रमण अमले ने प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा के निर्देशन में बरखेड़ा पठानी में सार्वजनिक मार्ग के किनारे भवन निर्माण सामग्री का विक्रय करने वाले संदीप साहू तथा मिश्रा की भवन निर्माण सामग्री को हटवाया और 03-03 हजार रुपये स्पॉट फाईन किया जबकि जोन क्र. 13 के अंतर्गत वार्ड क्र. 54 में एम्स चौराहे पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के ठेले, गुमठी आदि को जप्त किया साथ ही वार्ड क्र. 54 में बरकत उल्लाह विश्वविद्यालय के पास 01 व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए टपरे को हटाया जबकि यूनिवरसिटी की दीवार पर विज्ञापन प्रसारित करने हेतु अवैध रूप से विज्ञापन लिख रहे पेंटर पर सम्पत्ति विरूपण के अंतर्गत 01 हजार रुपये का जुर्माना किया। निगम अमले ने अन्ना नगर मुख्य मार्ग पर रहवासियों द्वारा मार्ग की रेलिंग पर सुखाने हेतु डाले गए कपड़ो को जप्त करने की कार्यवाही की।
निगम अमले ने स्टेट बैंक चौराहा, करोंद चौराहा, शाहजहांनाबाद, पुतलीघर बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के दौरान 03 ठेले, 02 गुमठियां सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने न्यू मार्केट के समीप स्थित कमला नेहरू स्कूल के पास से 03 ठेले जप्त किए जबकि भारत माता चौराहा पर अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के दौरान 01 काउंटर और 02 हाथ ठेले जप्त किए। निगम अमले ने महाराणा प्रताप नगर जोन-1 में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के अनेक अतिक्रमणों को हटाया और 02 छत ठेले जप्त किए साथ ही कोलार रोड एवं 10 नंबर बस स्टॉप क्षेत्र में अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के अनेक अतिक्रमणों को हटाया और 01 पान की गुमठी सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। ,
हरि प्रसाद पाल / 07 दिसंबर, 2018