दुनिया के आठवें सबसे बड़े ऑटोमेकर किया मोटर्स इंडिया ने आज आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता अनुबंध (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसके तहत ‘भविष्य के इको परिवहन के लिये भागीदारी’ की जाएगी। यह भागीदारी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के बढ़ते उपयोग और स्थानीय ईवी आधारभूत संरचना के विकास में आंध्र प्रदेश सरकार को सहयोग करने में किया की प्रतिबद्धता दर्शाती है।
इस समझौता ज्ञापन पर आंध्र प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री एन. चंद्रबाबू नायडू और किया मोटर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कूखयुन शिम की उपस्थिति में हस्ताक्षर हुए। इस अनुबंध के हिस्से के तौर पर किया मोटर्स ने सरकार को विश्व में सर्वश्रेष्ठ बिक्री वाली अपनी इको कार के तीन उदाहरण दिये- नाइरो हाइब्रिड, नाइरो प्लग-इन हाइब्रिड और नाइरो ईवी। किया विजयवाड़ा में एक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित कर रहा है, ताकि क्षेत्रीय सरकार के प्रतिनिधि अपने नये पर्यावरण-हितैषी वाहनों को चार्ज कर सकें।