पांच करोड़ खर्च कर बनाया था 12 किमी लंबा साइकिल ट्रैक
भोपाल (ईएमएस)। भोपाल स्मार्ट सिटी डेवपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (बीएससीडीसीएल) ने पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट के होशंगाबाद रोड स्थित आरआरएल तिराहे से मिसरोद तक आधुनिक सायकिल ट्रैक बनाया था। लेकिन अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे करोड़ों के इस प्रोजेक्ट का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। नॉन मोटराइज्ड ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए पांच करोड़ खर्च करके 12 किमी लंबा साइकिल ट्रैक बनाया गया। लेकिन इसमें मैरिज गार्डन के सामने अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग की जा रही है। जबकि ट्रैक बनाने से पहले दावा किया गया था कि इसमें सिर्फ चार्टर्ड बाइक (साइकिल) ही चलेंगी, लेकिन शाम को ट्रैक में वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण इसमें साइकिल चलाना मुश्किल है।
बता दें कि साइकिल ट्रैक के दोनों तरफ करीब एक दर्जन मैरिज गार्डन व शादी हाल हैं। जहां आए दिन समारोह होते हैं। संचालकों द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं किए जाने से आने वाले लोग अपनी गाड़ियां साइकिल ट्रैक पर खड़ी करते हैं। यही नहीं शापिंग मॉल और ढाबों की पार्किंग भी साइकिल ट्रैक पर हो रही है। दो पहिया और चार पहिया वाहन ट्रैक के अंदर प्रवेश न कर सकें इसके लिए स्टॉपर लगाए गए थे। लेकिन इन्हें भी उखाड़ दिया गया। इससे पहले ट्रैक किनारे लगे स्ट्रीट लाइट पोल के फ्यूज बॉक्स और सड़क किनारे खुली डीपी से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। जिस ओर स्मार्ट सिटी कंपनी अफसरों का ध्यान नहीं है। स्मार्ट सिटी कंपनी अधिकारियों का कहना है कि साइकिल के अलावा अन्य वाहनों की ट्रैक में एंट्री न हो सके इसके लिए बोलार्ड लगाए गए हैं, अवैध पार्किंग के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की जाएगी।
सुदामा/18दिसंबर2018