भोपाल (ईएमएस)। पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) श्री धर्मेन्द्र चौधरी द्वारा अपराधों पर नियत्रंण एवं रोकथाम हेतु संदिग्ध तथा फरार व्यक्तियो एवं संदिग्ध स्थानों की तलाशी सघन तरीके से करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक भोपाल (मुख्यालय) श्री धर्मवीर सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्रीमति रश्मि मिश्रा भोपाल के मार्गदर्शन में दिनांक 08.12.2018 को थाना क्राइम ब्रांच एंव थाना टीटी नगर की गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर टीटी नगर 12 दतर के पीछे खंडरो में 02 व्यक्ति रोबिन राय और आकाश तिवारी को पकड़ा गया जो थाना टीटी नगर में अपराध क्रं. 751/18 धारा 294, 336, 323, 506, 34 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट के फरार संदेही थे पूछताछ पर दिनांक 07.09.2018 को थाना टीटी नगर क्षेत्र में आपसी रंजिश पर मोहम्मद सलाम खान पर फायर करना स्वीकार किया एंव तलाशी लेने पर रोबिन राय पिता धुवेन्द्र राय उम्र 23 वर्ष निवासी म.न. 1021 आबकारी केम्पस जिंसी चौराहा जहॉगीराबाद से घटना में प्रयुक्त 01 कन्ट्रीमेड पिस्टल व आकाश तिवारी पिता अरविन्द्र तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी म.न. 16 न्यू राजीव नगर रिमा स्कूल के पास सेमरा अशोका गार्डन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मय एक्टिवा के अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना टीटी नगर को सुपुर्द किया।
जुनेद/08/12/2018