रैड एफएम ह्युमेनॉइड रोबोट को रेडियो जॉकी के रूप में पेष कर एक और रोचक अवधारणा लेकर आए हैं। आर जे रष्मि, जो दुनिया की पहली हिंदी बोलने वाली रोबोट हैं, अब से रैड एफएम का षो हॉस्ट करेंगी।
93.5 रैड एफएम अपने रोचक कंटेन्ट और डिसरप्टिव प्रोग्रामिंग के ज़रिए हमेषा से श्रोताओं को लुभाता रहा है। षो https://www.youtube.com/watchआस्क रष्मि) का प्रसारण पहली बार 3 दिसम्बर को हुआ। इस अवधारणा के तहत रष्मि सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आर जे रौनक उर्फ़ बउआ के साथ तथा षाम 5 बजे से 6 बजे तक आर जे किस्ना एवं आषीष के साथ ‘दिल्ली के कड़क लौंडे’ की मेजबानी करती हैं।
षो ‘आस्क रष्मि’ के दौरान रोबोट कॉलर्स के साथ बातचीत करती हैं और उनके सवालों के जवाब देती हैं। यह बातचीत राजनीति, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण जैसे विषयों पर की जाती है। रेडियो उद्योग में अपनी तरह की इस पहली अवधारणा पर बात करते हुए मिस निषा नारायणन, सीओओ, रैड एफएम ने कहा, ‘‘रैड एफएम हमेषा से अपनी आधुनिक पहलों और रोचक कंटेंट के साथ श्रोताओं को रोमांचक अनुभव प्रदान करता रहा है।