भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के निवृत्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वे केंद्र की राजनीति में नहीं जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी आत्मा मध्यप्रदेश में ही बसती है।
हालाँकि चौहान भले ही केंद्र में जाने के इक्षुक नहीं हैं किन्तु पार्टी में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जो सुगबुगाहट है उसके अनुसार चौहान को भोपाल से मैदान में उतारा जा सकता है।
शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को इस्तीफा सौंपने के बाद भोपाल में संवाददाताओं से कहा कि विपक्ष भी मजबूत है, हमारे पास 109 विधायक हैं, मेरा काम है रचनात्मक सहयोग। चौकीदारी करने की जिम्मेदारी हमारी है।
चौहान ने कहा कि हम भरा-पूरा मध्यप्रदेश छोड़ रहे हैं, अब कांग्रेस इसे संभाले और आगे ले जाए। उन्होंने कांग्रेस को उसका वादा याद दिलाते हुए कहा कि 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा पूरा करें, चौकीदारी का काम अब हमारा है।
सुबोध\१२\१२\२०१८